Funny Shayari on School Life – Nostalgic & Hilarious

स्कूल की लाइफ हर किसी की यादों का सबसे मज़ेदार हिस्सा होती है। वही मासूमियत, वो दोस्ती, और क्लास में की गई छोटी-छोटी शरारतें आज भी दिल को हंसा जाती हैं। स्कूल के दिन सिर्फ पढ़ाई के नहीं थे, बल्कि जिंदगी के सबसे बेफिक्र और मजेदार पल थे।

आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो वही हंसी, वही टीचर की डांट, और दोस्तों की बातें याद आती हैं। स्कूल की लाइफ में वो हर लम्हा अपने आप में एक कहानी थी — और उन पलों को शायरी के अंदाज में बयां करना तो और भी खास है।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं Funny Shayari on School Life जो आपको हंसी के साथ-साथ पुरानी यादों की गलियों में भी ले जाएगी। तो आइए, चलिए हंसते हैं, मुस्कुराते हैं, और स्कूल की दुनिया में दोबारा लौटते हैं।

Funny Shayari

स्कूल लाइफ की मस्ती पर Funny Shayari

वो क्लास में बैठना और बैक बेंच पर गपशप करना,
टीचर आते ही कॉपी खोलना — यही था हमारा पढ़ना।

वो टिफिन में दूसरों का खाना चुराना,
और अपनी टिफिन सबसे पहले खत्म कर जाना!

होमवर्क नहीं किया फिर भी मुस्कुरा दिए,
क्योंकि टीचर को भी हंसाकर बच निकल गए।

स्कूल बैग से ज्यादा भारी था दोस्ती का प्यार,
हर दिन लगता था फुल एंटरटेनमेंट का त्यौहार।

वो एग्जाम से पहले की टेंशन और बाद में हंसी,
आज याद आती है वो शरारती क्लास की मस्ती।

    टीचर और स्टूडेंट की नोकझोंक पर Funny Shayari

    टीचर बोले – क्यों नहीं पढ़ते हो तुम ध्यान से,
    स्टूडेंट बोला – सर, मोबाइल में नोट्स हैं जान से!

    हर सब्जेक्ट का सिलेबस था पहाड़ जैसा,
    पर फ्रेंडशिप थी हमारी फ्री वाई-फाई कनेक्शन जैसा।

    मैथ्स के सवालों से था सबसे बड़ा डर,
    फिर भी दोस्तों संग हंसी में था पूरा समर।

    स्कूल का हर दिन था कॉमेडी शो का एपिसोड,
    कभी हंसी का बम फूटा, कभी टीचर ने दिया झटका लोड।

      दोस्तों की दोस्ती पर मस्तीभरी शायरी

      वो दोस्त जो हर वक़्त साथ खड़ा रहता था,
      नोट्स भी देता और मज़ाक भी करता था।

      लंच ब्रेक में जो दोस्त गायब हो जाता था,
      वही सबसे पहले दूसरे की टिफिन खा जाता था।

      फ्रेंडशिप का मज़ा था उस छोटे से स्कूल में,
      जहाँ हर दिन लगता था ज़िंदगी के कूल में।

        स्कूल डे और एग्जाम की यादों पर फनी शायरी

        एग्जाम आते ही सबको याद आती थी पूजा,
        और रिजल्ट के बाद सब बनते थे गणित के गुरुजा।

        रिपोर्ट कार्ड पर मां का चेहरा देखना,
        और डांट से बचने को बहाना बोल देना!

        साल के आखिरी दिन का वो अलविदा,
        हंसी में छुपा था सबका थोड़ा ग़म भी जुदा।

          पुराने स्कूल दिनों की याद दिलाती मस्ती

          वो सुबह जल्दी उठकर स्कूल जाने की रेस,
          और लेट होने पर बेल के साथ बढ़ती स्पीड बेस!

          मॉर्निंग प्रेयर में आंखें बंद कर सो जाना,
          और बाद में दोस्तों संग ठहाके लगाना।

          स्कूल का मैदान, वो स्पोर्ट्स डे की धूम,
          आज भी दिल में गूंजती है उसकी धुन।

            स्कूल लाइफ पर दिल छूने वाली मिक्स्ड शायरियाँ

            स्कूल था जहां क्लास नहीं, यादें बनती थीं,
            दोस्त वो थे जो लाइफभर साथ चलते हैं।

            वो बेंच, वो चॉक, वो नोटबुक का प्यार,
            आज भी दिल में है वो प्यारा संसार।

              अगर आपको ऐसी ही और हंसी-मजाक भरी शायरियां पढ़ना पसंद है, तो एक बार ज़रूर देखें Funny Shayari का यह बेहतरीन कलेक्शन।
              और अगर आप दोस्तों की मस्ती पर लिखी प्यारी शायरियां पढ़ना चाहते हैं, तो Dosti Shayari Attitude भी आपको ज़रूर पसंद आएगी।
              दोनों लिंक आपको हंसी, प्यार और यादों से भरपूर दुनिया में ले जाएंगे।

              स्कूल टाइम की लव स्टोरी पर Funny Shayari

              वो लड़की जो हर दिन बालों में रिबन लगाती थी,
              और हमारे दिल में हलचल मचाती थी।

              क्रश को देखकर हर लड़का हो जाता था शायर,
              पर बोलने से पहले बेल बज जाती थी higher!

              वो नोट्स में लिखा छोटा सा “Hi”,
              आज भी याद आता है वो प्यारा reply!

                Funny Shayari on School Friends Reunion

                पुराने दोस्तों से मिलने का मज़ा ही कुछ और है,
                हंसी के साथ यादें भी ताज़ा और गहरी हैं।

                वो स्कूल फ्रेंड्स, वो जोक्स का दौर,
                अब बस यादें हैं, पर दिल में है शोर।

                  निष्कर्ष (Conclusion)

                  पहला पैराग्राफ:
                  स्कूल लाइफ पर Funny Shayari सिर्फ हंसी नहीं लाती, बल्कि वो दिन याद दिलाती है जब ज़िंदगी सबसे आसान और खुशहाल लगती थी। हर लाइन में छिपा है बचपन का जादू और मासूमियत का स्वाद।

                  दूसरा पैराग्राफ:
                  दोस्तों के साथ वो छोटी-छोटी बातें, वो हंसी, और वो मजेदार किस्से आज भी मुस्कान ला देते हैं। यही तो असली मस्ती है – जो कभी पुरानी नहीं होती।

                  तीसरा पैराग्राफ:
                  तो अगली बार जब स्कूल के दोस्तों की याद आए, इन Funny Shayari on School Life को जरूर पढ़िए और शेयर करिए। क्योंकि स्कूल की यादें सिर्फ यादें नहीं, ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हैं।

                  Read more related blogs on best bio hub. Also join us whatsapp.

                  Leave a Comment